अक्सर देखा गया है कि पानी मे जो क्षार जैसे कि कॅल्शीयम, मॅग्नेशियम और कार्बोनेट्स धीरे धीरे सिंचाई जल के साथ ड्रिप कि नलीयों में जमा होने लगते है l इन क्षारों के जमा होनेसे ड्रिपर पर सफेद साका आ जाता है और ड्रिपर से पानी गिरना बंद हो जाता है l इसीको हम साधारण भाषा में ड्रिप चोक अप होना ऐसे कहते है l इस समस्या पर क्या उपाययोजना करे? इसी समस्या का हल हम इस लेख द्वारा आपको देने जा रहे है – ड्रिप इरीगेशन का चोक अप निकलने हेतू “ आम्ल प्रक्रिया”
आम्ल प्रक्रिया क्या है ?
ड्रिप कि नलीया क्षार जमा होने के कारण जब चोक अप हो जाती है तो ड्रिपर से पानी गिरना बंद हो जाता है l इन क्षारों को ड्रिप कि नलीयोंसे हटाने हेतू प्रमाणित आम्ल पानी के साथ ड्रिप नलीयोंमेंसे छोडा जाता है l इसीको ड्रिप इरिगेशन कि आम्ल प्रक्रिया कहते है l
आम्ल प्रक्रिया के लिये इस्तमाल किये जाने वाले आम्ल –
आम्ल प्रक्रिया का तरीका –
- तीव्र आम्लका अंग के किसी भी भाग को स्पर्श होना धोकादायक है | इसलिये आम्ल को ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करना जरुरी है | संभव है तो रबर के हातमोजे का इस्तेमाल करना चाहिये|
- पानी मे आम्ल डालना, आम्ल मे पानी नही |
- पानी का PH 2.0 हो जाये इतनाही आम्ल उसमें मिलाये l PH जानने हेतू PH मीटर या लिटमस पेपर का इस्तमाल करें l
- आम्ल और क्लोरिन प्रक्रिया में इकट्ठा मत करना अन्यथा क्लोरीन गॅस बाहर आ सकता है। क्लोरिन एक विषारी वायु है ।
- आम्ल प्रक्रिया करते वक्त अगर गलती से अंग पे गिरे तो त्वरित पानी से धोए और तहनी डॉक्टरों की तलाश करें ।
- आम्ल प्रक्रिया करने से पहिले सैंड फ़िल्टर बैकवॉश करे। ताकी सैंड फ़िल्टर में अडका हुआ काडी- कचरा सडके संच मे नही जायेगा |
- आम्ल प्रक्रिया करते वक्त संच मे से कोई जानवर या आदमी पानी ना पिये इसकी सावधानता बरते |
- आम्ल प्रक्रिया होने के बाद फ़िल्टर कि जाली और फर्टीलायज़र टँक इत्यादि स्वच्छ पानी से धोने चाहिये |
हिरा अँग्रो इंडस्ट्रीज, जलगाँव सिंचाई उत्पाद एवं कृषी उपयोगी साहित्य बनाने और बेचने वाली एक नामचीन कंपनी है l हिरा ड्रिप इरिगेशन के बारे में अधिक जानने हेतू नीचे दिये लिंक पर क्लिक किजीये l
www.heeraaagro.com
-
Product on saleहिरा गोल्ड कृषी पाईप ब्लॅक₹2,500.00 – ₹3,600.00
-
हिरा फर्टीलायझर टँक₹4,800.00 – ₹5,000.00
-
हिरा ईझी टू फिट₹3,800.00 – ₹4,500.00
-
हिरा फ्लेक्स पाईप₹3,200.00
-
Heera Flat Inline Drip Package For 1 Acre (Package of 10500)₹8,835.00
-
कृषी पाईप₹720.00 – ₹900.00
-
हिरा ऑनलाईन ड्रीप लॅटरल₹1,550.00 – ₹2,400.00
-
हिरा इनलाईन₹1,250.00 – ₹1,850.00
-
हिरा नेनो टाइनी₹750.00 – ₹950.00
Leave a reply