किसान भाई बडा खर्चा करके ड्रिप इरिगेशन लगवाते है l अगर यह ड्रिप किसी कारणसे बंद पड जाये तो बहुत नुकसान होता है l याने कि किसी भी कारण अगर ड्रिप चोक अप हो जाये तो बडी समस्या का सामना करना होगा l ड्रिप इरिगेशन चोक अप क्यो होती है ? इसका कारण अगर हमे पता चले तो हम पहलेसे खबरदारी ले सकते है l बहुत लोग यह सलाह देंगे कि ड्रिप चोक अप होने के बाद क्या करे लेकीन कोई यह सलाह नही देंगा कि ड्रिप चोक अप ना हो इसलिये क्या करना चाहिये l इस लेख द्वारा हम यही जानने जा रहे है l


ड्रिप चोक अप होती है मतलब क्या ?
इनलाईन ड्रिप में ड्रिपर अंदरसे लगे हुये होते है l इन ड्रिपर्स पर पानी जाने हेतू झिगझॅग आकार कि एक विशिष्ट रचना कि हुई होती है l इस रचना में अगर गंदगी अटक जाये तो पानी का बहाव आगे नही जाता और ड्रिप बुंद – बुंद पाणी देना बंद कर दती है l इसे हि ड्रिप चोक – अप कहा जाता है l
पहले ये जानने कि कोशिश करते है कि लोग क्या सलाह देते है अगर ड्रिप चोक – अप हो जाये l
1) बहुत सारे लोग यह कहते है कि ड्रिपर को अगर बाहर से ठोका जाये तो ड्रिप साफ हो सकती है l लेकीन अगर एक एकड क्षेत्रमें कई हजार ड्रिपर लागे हुये है तो यह तरीका काम आयेगा क्या ? नही यह मुमकिन नही है l
2) बहुत लोग यह सलाह देते है ऐसा करो – वैसा करो , आम्ल प्रक्रिया करो, यह इस्तमाल करो तो चोक – अप निकल जायेगा l सच यह है कि इससे आपको 70 से 99 % फर्क दिखेंगा लेकिन चोक अप 100% कभी भी नही निकल सकता l आईये जाने ऐसा क्यूँ ? इसके पीछे क्या कारण होते है ? अगर हम यह जानले कि ड्रिप चोक अप क्यू होती है तो इससे हम बच सकते है l
ड्रिप क्यों चोक अप होती है ?
1) हर कंपनी एक गिनी हुई प्रेशर रेटिंग पर ड्रिप बनाती है अगर आपकी सिस्टम का प्रेशर उससे कम है तो ड्रिप काम नही करेंगी और चोक अप होने कि संभावना बढ जायेगी l
2) बहुत सारे किसान पानी में गंदगी होते हुये भी फिल्टर नही लगाते यही गंदगी ड्रिपर में अटककर ड्रिप चोक अप कर देती है l
3) किसान फिल्टर लगाते है लेकीन जिस फिल्टर कि उन्हे जरुरत है वह फिल्टर नही लगाते याने गलत फिल्टर लगाते है l जिससे साफ पानी आगे नही जाता और ड्रिप चोक अप होती है l
4) फिल्टर लगाकर भी अगर उसे सही समय साफ नही किया जाये तो गंदगी वैसेही रहेगी और गंदगी युक्त पानी आगे जायेगा जो ड्रिप चोक अप कर देंगा l
5) ड्रिप कि डिझाईन में गलती – याने कि ज्यादा लंबाई तक ड्रिप बिछाना , बडा खेत होने पर बिना विभाजन , कॉक सिस्टम लगाये बिना ड्रिप चलाना जिसकी वजह से पानी का असमान वितरण होता है l यह कारण भी ड्रिप चोक अप कर सकते है l
6) फर्टीगेशन याने कि व्हेंच्युरी या फर्टीलायझर टँक कि माध्यम से ड्रिप द्वारा खाद देणे कि प्रक्रिया l यह प्रक्रिया इस्तमाल करने के बाद अगर ड्रिप कि नलीया साफ ना कि जाये तो खाद घनरूप मे परावर्तीत हो कर ड्रिप नलीयो में जमा हो जाती है और ड्रिप चोक अप होती है l
किसान भाईयो इन कारणों को जानो और अपनी ड्रिप को चोक अप होने से बचाओ !
हिरा अँग्रो इंडस्ट्रीज, जलगाँव सिंचाई उत्पाद एवं कृषी उपयोगी साहित्य बनाने और बेचने वाली एक नामचीन कंपनी है l हिरा ड्रिप इरिगेशन के बारे में अधिक जानने हेतू नीचे दिये लिंक पर क्लिक किजीये l
Leave a reply