Contents
क्या है चोक अप ?
आजकल बडे पैमाने पर ड्रिप इरिगेशन खेतों के सिंचाई के लिये इस्तेमाल किया जाता है l ड्रिप इरिगेशन में पानी सीधा पौधों कि जडो कि कार्यक्षेत्र में पाईप, नलिया और बहुत छोटे व्यास वाले ड्रिपर्स कि माध्यम से पहुंचाया जाता है l ड्रिप इरिगेशन एक तरह कि बंद सिस्टीम है ( closed system ) जिसकी वजहसे अगर सिंचाई जल में कचरा, काई, रेत और क्षार आने के कारण अगर ड्रिपर्स चोक हो गये तो उन्हे साफ करना बडा मुश्किल होता है l इसे हि चोक अप कहते है जिसकी वजह से ड्रिप इरिगेशन काम करना बंद कर देता है और पानी का बहाव रुक जाता है l
ड्रिप इरिगेशन में फिल्टर्स क्यू लगाने चाहिये ?
सिंचाई जल विभिन्न स्त्रोतोंसे प्राप्त किया जाता है l जैसे कि कुआ, नहर, तालाब, बोअरवेल इत्यादी l इन स्त्रोतोंमें से आनेवाले पानी में गंदगी होने के कारण ड्रिप इरिगेशन में नलिया चोक हो सकती है l इसके लिये ड्रिप सिंचाई इस्तेमाल करते समय फिल्टर्स का उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है l फिल्टर्स संबंधित जानकारी हमने अपने पहले कुछ लेख द्वारा दि हुई है l या आप हमारा You Tube Channel – Heera Agro Inustries को भेट देकर वहा फिल्टर्स संबंधित पुरी जानकारी ले सकते है l यह तो हो गया एक उपाय जिससे हम ड्रिप इरिगेशन कि नलिया चोक होने से बचा सकते है l
क्षारयुक्त पानी कि वजह से चोक अप ?
लेकिन अगर सिंचाई जल क्षारयुक्त हो जैसे कि कॅल्शीअम,मॅग्नेशिअम धातू के क्षार तो उनकी ड्रिप कि नलियो के अंदर एक परत बन जाती है l इसकी वजहसे भी ड्रिप इरिगेशन कि नलिया चोक हो सकती है l अगर ऐसा हो जाये तो क्या करना चाहिये इसके संदर्भ में जानकारी हम इस लेख द्वारा लेने जा रहे है l
क्षारयुक्त पानी कि वजह से अगर ड्रिप इरिगेशन कि नलिया चोक हो तो क्या करे ?
पानी में अगर बडे पैमाने पर क्षार हो तो उससे ड्रिप इरिगेशन कि नलिया चोक हो सकती है l आजकल बाजार मे ऐसी जाहिराते देखी गई है कि इलेक्ट्रो – मॅग्नेटिक फिल्टर लगे और क्षारयुक्त पानी से ड्रिप इरिगेशन का संरक्षण करें l लेकीन खेत कि सिंचाई व्यवस्था जहाँ पानी का बहुत बडे मात्रा में उपयोग होता है वहाँ यह तकनीक बडी महंगी साबित होगी l
इसके लिये शास्त्रीय स्तर पर यह उपाय बताया गया है कि अगर ड्रिप कि नलिया क्षार कि वजह से चोक हुई तो उनको आम्ल प्रक्रिया करनी चाहिये l याने कि ड्रिप इरिगेशन संच में पाणी के साथ आम्ल मिलाकर छोडना चाहिये l इसे हि ड्रिप इरिगेशन आम्ल प्रक्रिया कहा जाता है l
आम्ल प्रक्रिया हेतू इस्तमाल किये जाने वाले अॅसिड / आम्ल :
ड्रिप इरिगेशन कि नलिया एवं ड्रिप में जमा हुये क्षार जैसे कॅल्शिअम कार्बोनेट, मॅग्नेशिअम कार्बोनेट अथवा फेरीक ऑक्साइड यह ड्रिप इरिगेशन के कार्य को बाधित कर प्रणाली बंद होने को कारणीभूत होते है l यह जमा हुये क्षार साफ करणे हेतू ड्रिप कि आम्ल प्रक्रिया करनी होती है l उसके लिये निम्नलिखित आम्लों का प्रयोग किया जाता है l
- हायड्रोक्लोरिक आम्ल 36%
- सल्फ्युरिक आम्ल 65%
- नायट्रिक आम्ल 60%
- फॉस्फेरिक आम्ल 85%
इन आम्लों में से जो भी आसानी से उपलब्ध हो उसका इस्तेमाल करके हम आम्ल प्रक्रिया कर सकते है l
आम्ल द्रावण तैयार करने कि विधी
1) एक प्लास्टिक बकेट मी एक लिटर पानी लेके उसमे धीरे धीरे आम्ल छोडा जाये l
2) आम्ल पानी में छोडते वक्त बार – बार पी.एच मीटर या लिटमस पेपर का इस्तेमाल करके पी.एच गिनके देखना चाहिये l
3) पानी का पी.एच 3 से 4 करने हेतू कितना आम्ल लागता है यह लिख लिया जाये l
4) पंप चालू करने के बाद आखरी ड्रिपर तक पानी पहुंचने के लिये कितना समय लगता है वह लिख लिया जाये l ( गुहित किजीये – 15 मिनट )
5) अब 15 मिनट में ड्रिप संच में छोडने का आम्ल = 15 मिनट में ड्रिप संच से होने वाला पानी का विसर्ग ( लिटर ) x 1 लिटर पानी का पी.एच 3 होने के लगा हुआ आम्ल ( लिटर ) इस सूत्र के हिसाब से आम्ल छोडा जाये l
खेत में काम करते वक्त इतनी सारी प्रक्रिया करना मुश्किल होता है इसलिये साधारणतः 10 लिटर पानी में 5 लिटर आम्ल का मिश्रण कर ड्रिप लाईन में छोडा जाये l
हिरा अॅग्रो इंडस्ट्रीज, जलगाँव ( महाराष्ट्र ) सिंचाई क्षेत्र में पिछले 20 साल से कार्यरत नामचीन कंपनी है l जो उच्च क्वालिटी कि ड्रिप एवं सिंचाई साहित्य कि निर्मिती एवं विक्री करती है l हमारा ड्रीप खरीदने हेतू आजही संपर्क करे हमारी वेबसाईट को www.heeraagro.com से l
-
हिरा गोल्ड कृषी पाईप ब्लॅकProduct on sale₹2,500.00 – ₹3,600.00
-
हिरा फर्टीलायझर टँक₹4,800.00 – ₹5,000.00
-
हिरा ईझी टू फिट₹3,800.00 – ₹4,500.00
-
हिरा फ्लेक्स पाईप₹3,200.00
-
Heera Flat Inline Drip Package For 1 Acre (Package of 10500)₹8,835.00
-
कृषी पाईप₹720.00 – ₹900.00
-
हिरा ऑनलाईन ड्रीप लॅटरल₹1,550.00 – ₹2,400.00
-
हिरा इनलाईन₹1,250.00 – ₹1,850.00
-
हिरा नेनो टाइनी₹750.00 – ₹950.00
This post is also available in:
हिन्दी
Leave a reply