हिरा ब्रश कटर आजतक बहुत सारे किसान खरीदकर इस्तमाल कर रहे है l लेकिन ऐसा देखा गया है कि किसानों को ब्रश कटर के इंजन और कार्ब्यूरेटर कि समस्याये आ रही है l जिसकी वजह से उनका ब्रश कटर नादुरुस्त हो रहा है l आईये जाने इस समस्या का कारण और हल l
ब्रश कटर को ऑईल कि जरुरत क्यूँ होती है ? और कितना ऑईल डालना चाहिये?
हिरा ब्रश कटर का इंजन 2 – स्ट्रोक पेट्रोल इंजन है l 2 – स्ट्रोक इंजन में पेट्रोल ( Fuel ) के साथ ओईल डालना इंजन कि अच्छा कार्य चलने के लिये जरुरी है l इसलिये ब्रश कटर में पेट्रोल के साथ ऑईल डालना चाहिये।
हिरा ब्रश कटर का इस्तमाल पहले वक्त करते समय 40 ml 2-T ऑईल डालना चाहिये l बाद में उसे कम करके 35 ml ऑईल डालना चाहिये l याद रखे ऑईल कि मात्रा कम भी ना हो और ज्यादा भी l कम ऑईल कि वजह से नुकसान हो सकता है l ऑईल ज्यादा डालो तो वह टंकी के बाहर आयेगा या स्पार्क प्लग तथा कार्ब्यूरेटर में जायेगा l जिसकी वजह से यह पुर्जे नादुरुस्त हो जायेंगे और काम करना बंद कर देंगे l
यह ध्यान में रखे कि पहले ऑईल और पेट्रोल को अच्छी तरह मिश्रित कर ले और फिर टंकी में डाले l
ब्रश कटर में कौनसा ऑईल डालना चाहिये ?
बहुत सारे किसान भाई लोकल ऑईल कि पुडिया खरीदकर फिर ब्रश कटर के लिये इस्तमाल करते है l यह ऑईल ज्यादा हरे रंग का और गाढा होने कि वजहसे ब्रश कटर के फिल्टर और कार्ब्यूरेटर के पडदे पर जमा हो जाता है और उन्हे खरब कर देता है l इस वजह से ब्रश कटर काम करना बंद कर देता है और किसान मेरा ब्रश कटर खराब हो गया ऐसी शिकायत करता है l
इसलिये हिरा ब्रश कटर के लिये पेट्रोल में केवल ब्रॅण्डेड कंपनी जैसे कि Castrol का हि ऑईल इस्तमाल करे और अपने इंजन का आयुर्मान बढाये l
अधिक जानकारी के लिए व्हिडिओ जरूर देखे
-
हिरा ब्रश कटरProduct on sale₹17,500.00
Leave a reply