ड्रिप इरिगेशन फिल्टर
ड्रिप की आयु यह उसके लिए लगने वाले फ़िल्टर पर निर्भर होती है। फ़िल्टर की गुणवत्ता जितनी अच्छी उतनी ड्रिप सेट की आयु बढती है। हर किसान को यह लगता है उसकी ड्रिप जादा से जादा देर तक टिकी रहे मगर उसके लिए किसानो को अच्छी क्वालिटी का फिल्टर खरीदना चाहिए। जितना ड्रिप संच हमारे लिए महत्वपूर्ण है उतनाही फ़िल्टर का महत्व है। यह किसानो ने ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकी फ़िल्टर को ड्रिप सिंचाई का आत्मा माना जाता है। ड्रिप सिंचाई प्रणाली में फिल्टर को बहोत जादा महत्व है। इसीलिए फ़िल्टर खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहीए और अच्छी क्वालिटी का फ़िल्टर खरीदना चाहिए। हम हमारे खेत में जो फिल्टर इस्तेमाल करते है उसकी गुणवत्ता किस प्रकार की होनी चाहिए। यह जानना बहोत ही जरुरी है। पानी प्रकृति में कभी भी पूरी तरह से अपने शुद्ध रूप में नहीं पाया जाता। विशेषरूप से खेती के लिए ड्रिप सिंचाई प्रणाली में हम जिस पानी का उपयोग करते है उसमे काफी मात्रा में गंधगी होती है। गंधगी याने धुल, मिट्टी, शैवाल, रेती, और अन्य कचरा। यह कचरा ड्रिप में फसकर ड्रिप (ठिबक) चोक अप होकर ख़राब हो जाती है। और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किसानो को दोबारा ड्रिप खरीदनी पड़ती है। इस पर होने वाला यह अतिरिक्त खर्चा बचाने के लिए किसानो ने अच्छी गुणवत्ता वाले फिल्टर का चयन करना जरुरी है। खास कर जो फिल्टर शैवाल प्रतिबंधक कोटिंग से बना हो उसका उपयोग करना कभी भी जादा फायदेमंद होता है।
कौनसी साईझ का फिल्टर चुने ? विषय कि तरफ मुडने से पहले एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक कि कथा सुनिये, सर आयझाक न्यूटन एक जानेमाने वैज्ञानिक थे l उनके पास दो बिल्ल्लीया थी l एक छोटी और एक बडी, उन्हे घर से बाहर जाने के लिये बार बार दरवाजा खोलना पडता था l इसलिये उन्होने इसका एक हल ढूँढा और दरवाजे में एक छोटा और एक बडा छेद बनाया l ताकी बिल्ल्लीया आसानीसे बाहर जा सके l अब यहा ये सोचने कि बात है कि बडे छेद में से छोटी बिल्ली भी जा सकती थी l
ऐसा हि कुछ ड्रिप में इस्तेमाल होनेवाले फिल्टर के साथ होता है l जब पाईपलाईन छोटी साईझ कि हो तो बडी साईझ का फिल्टर इस्तेमाल करनेसे नुकसान नही होता l लेकीन बडी साईझ के पाईपलाईन के लिये छोटी साईझ का फिल्टर इस्तेमाल करनेसे आपकी समस्या बढ जायेगी / हल नही होगी l इसलिये ड्रिप इरिगेशन के लिये फिल्टर का चुनाव करते समय हमेशा उच्च क्षमतावाला फिल्टर हि चुनना चाहिये l
1) 2 इंच कि पाईपलाईन हो तो २’’ का फिल्टर लगवाना चाहिये या उसासे उच्च क्षमतावाला l 2) 2.5 इंच कि पाईपलाईन हो तो 2.5 इंच या ३ इंच वाला फिल्टर लगाना चाहिये l यहा 2 इंच का फिल्टर काम नही कर सकता l 3) 3 इंच पाईपलाईन के लिये 3 इंच का हि फिल्टर इस्तेमाल करे l
एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसे जैसे गंदगी फिल्टर में जमा होते जाती है वैसे वैसे उसकी साफ करणे कि क्षमता काम होते जाती है l इसलिये सही साईझ के फिल्टर का इस्तमाल होना जरुरी है l
अब यह भी सवाल आता है कि मोटर कि क्षमता याने हॉर्सपॉवर ( HP) से फिल्टर के चुनाव का संबंध नही है क्या ? हा होता है लेकीन हम पाईप लाईन चुनते समय मोटार का हप ध्यान रखके हि चुनते है जिसकी हमे अच्छी तरह से जानकारी होती है l इसलिये पाईपलाईन कि साईझ अनुसार फिल्टर का चुनाव करना सही होता है l
-
हिरा फर्टीलायझर टँक₹4,800.00 – ₹5,000.00
-
सेमी ऑटोमॅॅटिक डिस्क फिल्टर₹4,500.00 – ₹6,100.00
-
हिरा डिस्क फिल्टरProduct on sale₹3,300.00 – ₹4,700.00
-
प्लास्टिक स्क्रीन फिल्टरProduct on sale₹2,000.00 – ₹3,000.00
-
शंकु फ़िल्टरProduct on sale₹4,500.00 – ₹5,700.00
-
वाय टाईप फिल्टर₹700.00 – ₹2,000.00
-
हिरा सुपर क्लीन फिल्टर₹1,400.00 – ₹2,000.00
-
हिरा सॅन्ड फिल्टरProduct on sale₹22,000.00
-
सेमी ऑटोमॅटिक स्क्रीन फिल्टरProduct on sale₹3,200.00 – ₹3,600.00
Leave a reply