फिल्टर मे पानी का प्रवाह डिस्क कार्ट्रिज के बाहर से अंदर की तरफ जाता है|
फिल्टर के अंदर पानी का प्रवाह का समान वितरण प्रक्रिया का अनुकूलन करता है।
फ़िल्टर का डिज़ाइन पाणी का दबाव रेटिंग PN-8 के लिए किया गया है।
फिल्टर के अंदर दबाव की आसान दृश्यता के लिए उपरी भाग पर 2 दबाव सूचक दिये हुये है।
फिल्टर के अंदर स्प्रिंग के साथ डिस्क कारतूस को इस तरीके से बिठाया गया है की, जिस कारण सफाई के दौरान स्प्रिंग ढीला हो जाता है।
लाल पॉप अप क्लॉजिंग इंडिकेटर फिल्टर को साफ करने के लिए संकेत देता है, यह पानी के 0.6 किग्रा/सेमी2 दबाव पर अपने आप उपर की तरफ निकलता है|
फिल्टर की सफाई के दौरान, पानी पाइप के जरीये सभी इनलेट से गुजरता हैं, और पानी का बहाव डिस्क से गंदगी को हटाता हैं।
फिल्टर का बैरल साफ कराने के लिये 1.5 इंचके ड्रेन पोर्ट के साथ दिया गया है।
फिल्टर को बिना खोले फिल्टर डिस्क की सफाई के लिए 90 डिग्री रोटेशन मे फिल्टर हेंडल को घुमाये।
फिल्टर के अंदर डिस्क हाउसिंग की बनावट पानी को हाइड्रो साइक्लोनिक प्रभाव देता है जो सफाई ज्यादा प्रभावी तरीके से करता है।
फिल्टर मे डिस्क की खाँचेवाली डिजाइन होने के कारण फिल्टर 95% से अधिक प्रभावी तरीके से काम करता है।
—————————– सफाई के निर्देश —————————–
फिल्टर की सफाई तब की जानी चाहिए जब डिस्क फिल्टर में पानी का दबाव 0.6किग्रा/सेमी2 (8.5psi) तक पहुँच जाए या जब क्लॉजिंग इंडिकेटर लाल बटन पॉप अप होकर उपर की तरफ उठा हुआ दिखाई दे।
फिल्टर की कार्यरत स्थिती मे ही फ़िल्टर को साफ करना चाहिए।
सबसे पहले धीरे-धीरे फिल्टर के नीचे दिया हुआ फ्लशिंग वॉल्व खोलें|
फिल्टर की सफाई शुरू करने के लिए, घडी की दिशा में और घड़ी की विपरीत दिशा में हैंडल (फिल्टर के ऊपर) 90 डिग्री तक घुमाये।
सामान्यत: फिल्टर अच्छी तरह से साफ होने के लिए फिल्टर का हँडल 3-4 बार घुमाये।
फिल्टर की सफाई होने के बाद, फिल्टर का हैंडल पहले जैसे मोड पर होना चाहिए। और फ्लशिंग वॉल्व होना जरूरी होता है।
यदि फ़िल्टर का Indicator उपर नही आया तो उपर दी गई विधि फिर से दोहराएँ।
Reviews
There are no reviews yet.