ज्यादा समय तक टिके रहने के लिये इंजिनीअरिंग प्लास्टिक से बना प्लास्टिक एअर रिलीज व्हाल्व और वजन से हलके धातू से बना मेटल एअर रिलीज व्हाल्व यह सेफ्टी व्हाल्व है जो पाईप्स और इतर सामान का संभाव्य नुकसान रोकने हेतू बहुत उपयुक्त है l जब पाईप पानीसे भरते जाता है तब एअर रिलीज व्हाल्व खुला रहकर अंदर आनेवाली हवा बाहर फेकता है और जब पाईप पुरा भर जाता है तब एअर रिलीज व्हाल्व पक्का बंद हो जाता है l
एअर रिलीज व्हाल्व मतलब क्या ?
हर सिंचन प्रणाली में पाईपलाईन होती है जो पानी के मुख्य स्त्रोत से विभिन्न जगह जरुरत अनुसार पानी को पहुंचाती है l कभी कभी इस प्रक्रिया में अनियमित या कम – ज्यादा पानी के प्राप्ती के कारण हवा के छोटे छोटे पॉकेट्स तैयार होते है यह अटकी हुई हवा औसतम पाईपलाईन एवं पुरी सिंचाई प्रणाली पर परिणाम करती है l
इसलिये इस समस्या को हल करने हेतू सिंचाई यंत्रणा में एअर रिलीज व्हाल्व का उपयोग करे l एअर रिलीज व्हाल्व अटकी हुई हवा पाईपलाईन से बाहर निकाल फेकता है जिससे पाईपलाईन में से पाणी का बहाव सरल और आसान हो जाता है l जब एअर रिलीज व्हाल्व पाईपलाईन में निर्माण हुये अंतर्गत पानी के दबाव के कारण खुलता है तो ऐसा होता है l
अंतर्गत लिव्हर यंत्रणा ( Internal Liver Mecanism ) कि वजह से यह प्रक्रिया होती है जिससे फ्लोट फोर्स बढती है l यह फ्लोट फोर्स जब जब पाईपलाईन के अंदर हवा अटक जाती है तब तब व्हाल्व खोलने का काम करती है l
हमारे एअर रिलीज व्हाल्व अॅल्युमिनीअम, पितल और इंजिनिअरिंग प्लास्टिक से बने उत्पाद है l इसलिये वह हमेशा पानी कि बहाव का परिणाम रोकने हेतू तत्पर रहते है l वैसेही हेवी ड्युटी कामिगिरी के मापदंड पर खरे उतरते है l
एअर रिलीज व्हाल्व के प्रमुख कार्य :
1) पानी का बहाव रोकना एवं शुरू करना l
2) पानी का बहाव नियंत्रित करना l
3) पानी के बहाव को योग्य दिशा में कायम रखना l
कैसे लगाये ?
1) पाईपलाईन कि शीर्षस्थान पर इन्हे लगाना चाहिये l
2) जब पाईपलाईन भूमिगत हो तब इसे स्तापित करने हेतू अलगसे व्हाल्ट बनाना चाहिये l भूमिगत पी.व्ही.सी 3) पाईप पर लगाना हो तो सर्व्हिस सॅडल पर लगाये l
4) GI पाईप पर लगाने हेतू T का इस्तमाल करे l
स्थान :
एअर रिलीज व्हाल्व का मुख्य कार्य पाईपलाईनमें जमा अवांछित हवा बाहर निकाल फेकना है l इसलिये वह योग्य स्थिती में होगा तोही प्रभावशील ढंगसे काम करेगा. उसकी आकारानुसार उसका स्थान निश्चित होता है l
जिस जगह पाईपलाईन उप-वातावरणीय दबाव को संवेदनशील होती है वहा हम एअर रिलीज व्हाल्व बिठाने कि शिफारस करते है l
1) मोटर के पास एक एअर रिलीज व्हाल्व जरूर लगाये l
2) पाईपलाईन अगर ज्यादा लंबाई तक बिछाई हो तो हर 500 फिट पर एक एअर रिलीज व्हाल्व बिठाये l
3) अगर पाईपलाईन चढान या उतरावं से गई हुई हो तो वहा एक एअर रिलीज व्हाल्व लगाये l
4) अगर पाईपलाईन कही मोडी गई हो तो वहा एक एअर रिलीज व्हाल्व बिठाये l
-
प्रेशर रिलीफ व्हाॅल्व (फिमेल थ्रेडेड )₹3,000.00
-
मेटल एअर रिलीज व्हाॅल्व₹300.00 – ₹5,000.00
-
प्लास्टिक एयर रिलीज व्हाॅल्व₹100.00 – ₹1,050.00
Leave a reply