क्या है ब्रश कटर ?
हिरा ब्रश कटर मशीन एक एैसा आधुनिक खेती उपकरण है, जिसकी पाँच अटेचमेंटस के साथ किसान एवं माली आसानीसे कम खर्चेमे, कम समयमे और कम श्रमसे ज्यादा काम कर सकते है l यह उपकरण धान जैसी फसलों कि कटाई हेतू और खरपतवार नियंत्रण हेतू बहुतही फायदेमंद साबित हुआ है l इसके सभी पुर्जे उच्चतम गुणवत्ता वाले प्लास्टिक और धातू से बने हुये है l हिरा ब्रश कटर एक पेट्रोल पर चलनेवाला मशीन है, जिसे कम इंधन लगता है और यह इस्तमाल एवं रखरखाव करने हेतू आसान है l
ब्रश कटर का उपयोग
हिरा ब्रश कटर मशीन रोड साईड कटिंग, खरपतवार नियंत्रण, बगीचे, लॉन्स साफ रखने हेतू तथा छोटे पेडोंकी ट्रीमिंग और धान जैसी फसलों कि कटाई हेतू आसानीसे इस्तमाल कर सकते है l यह ब्रश कटर पोलीहाउस, ग्रीनहाउस में बहुतही फायदेमंद साबित हुआ है l
कैसे चालू करें ब्रश कटर को ?
इसे चलना बहुत हि आसान है, नीचे दिये हुये निर्देशोंका पालन करके आप इसे सुरक्षित ढंग से चालू कर सकते है और इस्तमाल कर सकते है l
1) मशीन को समतल जमीन पर रखें l
2) एक हाथ मशीन कि इंजिन पर तथा दुसरा स्टार्ट लिवर पर रखें l
3) सर्वप्रथम स्टार्ट लिवर को थोडा हल्के से खींचे ताकी अंदर जो लॉकिंग सुविधा दि है वह ठीक से लॉक हो l
4) बादमें थोडा सा ज्यादा जोर लगाके स्टार्ट लिवर को उपर कि तरफ खींचे, आपका ब्रश कटर चालू हो जायेंगा l
5) याद रखे पेट्रोल भरते समय निर्देशानुसार पेट्रोल के साथ 40 मि.ली 2T ऑईल मिश्रित करना ना भुलें l
6) पहली बार इस्तमाल करते समय इंजिन चालू स्थिती में कमसे कम 30 मिनट तक रखें बाद में 5 – 10 मिनट का चालू स्थिती में रखकर फिर इस्तमाल करें l
ब्रश कटर कि विशेषताएँ
- हिरा ब्रश कटर को 2 स्ट्रोक पेट्रोल इंजिन है।
- हिरा ब्रश कटर का इंजिन 52 CC पावर फूल इंजिन है ।
- अॅल्युमिनियम के सामग्री से बना होने से हिरा ब्रश कटर कि इंजिन का वजन कम है|
- हिरा ब्रश कटर कि इंजिन का वजन सिर्फ 7 किलो का है |
- हिरा ब्रश कटर को चलाने हेतू विशेष प्रशिक्षण कि जरुरत नही ही यह स्टार्ट करने में बहुतही आसान है।
- हिरा ब्रश कटर मशीन का पुरा वजन १०-१२ किलो के आस पास रहता है |
- हिरा ब्रश कटर मशीन 1 लिटर पेट्रोल मे एक से देड घंटे तक चल सकता है l
- हिरा ब्रश कटर मशीन कि इंजिन कि क्षमता 1100 RPM है l
- हिरा ब्रश कटर मशीन कि इंधन टंकी कि क्षमता 1.2 लिटर ( 1200 मि.ली ) है l
- इस ब्रश कटर ज्यादा इस्तेमाल पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस, कृशिशेत्र, फलबाग, बगीचे मे किया जाता है |
- हिरा ब्रश कटर मशीन को सही ढंग से चलाने हेतू इंधन के साथ 30 – 40 मि.ली 2 T ऑईल जरूर इस्तेमाल करे l
- हिरा ब्रश कटर मशीन का स्पर्धात्मक मूल्य कम है l
- हिरा ब्रश कटर मशीन चलाते वक़्त ज्यादा आवाज नाही होती है l
- हिरा ब्रश कटर मशीन को कंपन रहित हँडल दिया हुआ है l
- हिरा ब्रश कटर मशीन को संरक्षण हेतू मजबूत सुरक्षागार्ड दिया हुआ है l
हिरा ब्रश कटर मशीन ( 5 इन 1 अॅटेचमेंट ) के साथ पाँच उपकरण आते है, जिन्हे ब्रश कटर के साथ जोडकर कम समय और श्रम में ज्यादा काम किया जा सकता है l
- Weeder Attachment (Bladed) – खरपतवार नियंत्रण हेतू l
- Nylon Wire Cutter – अनावश्यक बेलीयाँ उखाडणे हेतू l
- Harvester / Grass Cutter Blade – घास काटने एवं फसल कटाई हेतू l
- 80 Teeth ब्लेड – छोटे पौधे एवं पेड काटने हेतू l
- 3 Teeth ब्लेड – लंबी घास तथा छोटे पेड और फसल कटाई l
हिरा ब्रश कटर कीट –
१) एक रॉड और एक इंजिन ऐसे दोनो अलग – अलग पॅकिंगमें समाविष्ट किये गये है l
२) इसके साथ कि टूल कीटमें –
अ) वीडर अॅटचमेंट ब) नायलॉन वायर कटर / ट्रिमर क) हार्वेस्टर / ग्रास कटर ब्लेड ड) टिलर
ई) स्पार्क प्लग फ) गिअर बॉक्स
हिरा ब्रश कटर खेती के काम कम लागतपर, कम समयमे और कम श्रम से निपटाने में बहुत हि ज्यादा लाभदायक है और खेती करते वक्त जहाँ भी मजदूर और मजदुरी कि समस्या किसान भाईयों को परेशान कर रही है वहाँ – वहाँ यह मशीन बहुत हि कारीगर साबित हुआ है l
-
Product on saleहिरा ब्रश कटर₹17,500.00
Leave a reply