हमे पानी कि स्त्रोत से खेत तक और फिर खेत के कोनोतक पानी ले जाने के लिये पाईपलाईन बिछानी पडती है l यह बडा खर्चीला काम होता है l ऐसेमें अगर हवा पाईप के अंदर बंद हो जाने से अथवा अचानक पानी का प्रेशर बढनेसे अगर पाईप फट जाये तो नुकसान हो जाता है l क्या ऐसी कोई यंत्रणा है जिसकी सहायता से हम ऐसा होना रोक सकते है ? आज हम इसी विषय के संबंध में जानकारी लेंगे l
Contents
पाईप क्यों फटता है ?
खेती करते समय हम अलग – अलग हॉर्सपॉवर कि मोटर पानी को खींचने तथा आगे ले जाने के लिये इस्तमाल करते है और इसके लिये हम खर्चीली पाईपलाईन खेत में बिछाते है l कभी कभी सिंचाई जल के साथ साथ कचरा, काई, गंदगी पाईप में आती है जिसकी वजह से पानी का प्रेशर बढ जाता है जिसकी कारण पानी बहाने हेतू इस्तमाल किये जानेवाले पीविसी पाईप फटते है l इनके फटने के कई कारण हो सकते है –
1) पाईप में बडे पैमाने पर गंदगी अटकना या कोई मृत प्राणी अटकना l
2) गलतीसे बॉल व्हाल्व बंद रहना या किसीने जानबुझकर बंद करना l
3) पाईपलाईन का डिझाईन गलत होना l
4) जरुरत से ज्यादा HP कि मोटर इस्तमाल करना l
5) मोड पर या चढान पर प्रेशर ज्यादा होना l
अगर ऐसी कठीनाई हो तो क्या उपाय करे ? क्या कोई तकनीक या यंत्रणा उपलब्ध है जो पाईप को फटने से बचा सके. चलो जानने कि कोशिश करते है l
पानी को बाय पास करना –
मोटर के पास बॉल व्हाल्व लगाकर अगर ज्यादा प्रेशर बनाने वाला पानी हम बाय पास करके निकाल दे तो पानी के प्रेशर का नियमन किया जा सकता है l
सेफ्टी व्हाल्व का उपयोग –
ज्यादा प्रेशर कि वजह से पाईप को नुकसान ना हो इसके लिये बाजार में किसी प्रकार के व्हाल्व उपलब्ध होते है क्या ? तो इसका जबाब है हाँ ऐसे व्हाल्व बाजार में मिलेंगे. इन व्हाल्व का उपयोग हम पाईपलाईन कि सुरक्षा के लिये कर सकते है l
ऐसे कौनसे व्हाल्व है ?
हमे जितने पानी के प्रेशर कि आवश्यकता है उतने हि प्रेशर का पानी आगे भेजकर बाकी पानी को बाय पास कर देने वाला सेफ्टी व्हाल्व उपलब्ध है जो प्रेशर रिलीफ व्हाल्व नामसे जाना जाता है l
क्या है हिरा प्रेशर रिलीफ व्हाल्व और यह कैसे काम करता है ?
जहाँ – जहाँ खेती काम के लिये पानी का दबाव के नीचे इस्तमाल किया जाता है वहाँ – वहाँ यह व्हाल्व एक सेफ्टी व्हाल्व कि तरह काम करेंगा l यह व्हाल्व हम घर में जो प्रेशर कुकर इस्तमाल करते है उसकी सीटी कि तरह काम करता है l इस व्हाल्व में स्प्रिंगकि सहायता से ऐसी रचना कि हुई है कि जब भी पानी का प्रेशर मर्यादा के उपर चला जाता है तो यह अपने आप खुल जाता है और ज्यादा प्रेशर बनाने वाला अतिरिक्त पानी बाहर फेंक देता है l जिसकी वजह से पाईपलाईन फटने का धोका टल जाता है l यह व्हाल्व हर प्रकारकी पाईपलाईन के लिये उपयुक्त है l
कैसे लगाया जाता है यह प्रेशर रिलीफ व्हाल्व ?
- PVC पाईप पर फिटिंग के लिये सर्व्हिस सॅडल पर फिट किजीये l
- HDPE अथवा स्पिंकलर पाईप पर फिटिंग के लिये फुट बॉटम पर लगाईये l
- GI पाईप फिटिंग के लिये T का इस्तमाल कर उसपर फिट किजीये l
- सभी प्रकार कि इरिगेशन प्रणाली जहाँ प्रेशर के नीचे पानी का इस्तमाल किया जाता है जैसे – रेनगन, रेनपाईप, स्प्रिंकलर, ड्रिप आदी के लिये बहुत उपयुक्त l
कहाँ लगवाना चाहिये प्रेशर रीलीफ व्हाल्व ?
1) मोटर के पास अथवा हेडर असेम्बलीपर l
2) लंबी पाईपलाईन होगी तो हर 1.5 कि.मी पर एक l
3) जहाँ मोड हो और चढान हो वहाँ l
हिरा अॅग्रो इंडस्ट्रीज, जलगाँव (महाराष्ट्र) सिंचाई और कृषी उपकरण क्षेत्र में नामचीन कंपनी है जिसके उत्पाद भारत देश में कई किसान बडी संतुष्टता से इस्तमाल कर रहे है l अगर आप भी हमारे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदना चाहते हो तो संपर्क करे हमारी वेबसाईट को नीचे दिये लिंक पर –
-
प्रेशर मिटर₹500.00
-
प्रेशर रिलीफ व्हाॅल्व (मेल थ्रेडेड)₹3,000.00
-
प्रेशर रिलीफ व्हाॅल्व (फिमेल थ्रेडेड )₹3,000.00
This post is also available in:
हिन्दी
Leave a reply