महामारी कि इस समय मे प्रतिबंध यही एक उपाय है l क्योंकी इस महामारी का कोई ठोस इलाज अभीतक नही निकला है l संसर्ग बढते हि जा रहा है l लेकीन कितने दिनो तक हम बिना काम के रह सकते है ? चरितार्थ चलाने हेतू हमे काम तो करना हि होगा l ऐसे में हमारी सुरक्षा कि जिम्मेदारी कौन लेंगा ? इसलिये हम हिरा अॅग्रो इंडस्ट्रीज ,जलगाँव ( महाराष्ट्र ) आपकी संपूर्ण सुरक्षा हेतू निर्जंतुकीकरण कक्ष में लगाने हेतू लेकर आये है एक अनोखा प्रोडक्ट ‘ हिरा सिंगल फॉगर ’
कैसे होंगी आपकी सुरक्षा ?
जहाँ जहाँ ज्यादा पैमाने पर आदमी जमा होते है जैसे कि इंडस्ट्रीज, अस्पताल, स्कूल इत्यादी और सभा या समारंभ कि जगह वहा आपको एक निर्जंतुकीकरण कक्ष बनाना होगा l इस कक्ष में किसी भी पीव्हिसी पाईप पर आप इस हिरा सिंगल फॉगर को फीट कर दिजीये l यह फॉगर आपकी संपूर्ण बाह्य शरीर पर जंतुनाशक दवा का छिडकाव कर देंगा l जिसकी वजह से आप किसी भी संसर्ग से बच सकते है l
हिरा सिंगल फॉगर कि प्रमुख विशेषताएँ –
1) पी.व्ही.सी पाईप पर आसानीसे फिट कर सकते है l
2) ½’’ कि बाहरी आटे कि कनेक्शन के लिये उपलब्ध l
3) विशेष लिकेज प्रतिबंधक उपकरणसहित उपलब्ध l
4) इन्सानी बाल से भी छोटे आकार के कण ( 50-60 मायक्रोन ) में छिडकाव करता है l ( पानी का दबाव – 4 कि.ग्रॅ / से.मी2 रहना चाहिये )
5) उच्च एवं एकसमान पाणी वितरण ( 7.5 लिटर/घंटा)
6) कार्य करने हेतू आवश्यक पाणी का दबाव – 2.5 से 4 कि.ग्रॅ / से.मी2
लिकेज प्रतिबंधक उपकरण –
हरे रंग के विशेष लिकेज प्रतिबंधक उपकरण सहित आता है l यह उपकरण उलटी आस्थापना के दौरान पानी को लिकेज नाही होने देता l आस्थापना में पानी भरा हुआ रखता है जिसकी वजह से सभी फॉगर्स एक साथ चालू या बंद कर सकते है l
हिरा अॅग्रो इंडस्ट्रीज , जलगाँव ( महाराष्ट्र ) यह सिंचाई साहित्य एवं कृषी उपकरण क्षेत्र में एक नामचीन कंपनी है l पुरे देशमें हमारे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ग्राहक संतुष्टी से इस्तमाल कर रहे है l आपको भी अपनी सुरक्षा हेतू अगर निर्जंतुकीकरण कक्ष बनवाना है तो ‘ हिरा सिंगल फॉगर ’ को आजही खरीदे l खरेदी हेतू संपर्क करे हमारी वेबसाईट www.heeraagro.com पर l
Leave a reply